City College, Kolkata

श्रद्धावान लभते ज्ञानम
NAAC Accredited Degree College. Affiliated to University of Calcutta.

Department of Hindi (Arts)

About the Department


Brief History (संक्षिप्तइतिहास):
सिटी कॉलेज की शुरुआत 6 जनवरी 1879 ई. को पहले विद्यालय के रूप में हुई। साधारण ब्रह्म समाज की स्थापना (1878) होने के बाद उसके नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में सुधारकार्यों के तहत विद्यालय को 1881 ई. में महाविद्यालय के रुप मंक परिणत किया गया। बहुत बाद में इस में हिंदी के शिक्षण की सुविधा शुरु हुई। वर्तमान में सिटी कॉलेज के हिंदी विभाग में कलकत्ता विश्वविद्यायल के हिंदी सामान्य एवं अनिवार्य हिंदी के पाठ्यक्रमों का पठन-पाठन होता है।

Overview (अवलोकन):
  • Names of Programmes/Courses offered (प्रदत्त पाठ्यक्रमों के नाम):
    स्नातक (UG) स्तर पर कलकत्ता विश्वविद्यालय के द्वारा 2018 में प्रस्तावित नए पाठ्य चर्या के अनुसार चयन आधारित मूल्यायन पद्धति (CBCS) के अनुसार निन्म लिखित पाठ्यक्रमों का अध्ययन होता है-
    Core Course (CC):
    CC1- हिंदी साहित्य का इतिहास,
    CC2 - मध्यकालीन हिंदी कविता,
    CC3 - आधुनिक हिंदी कविता,
    CC4 - हिंदी गद्य साहित्य

    Generic Elective (GE):
    GE1 - हिंदी साहित्य का इतिहास,
    GE2 - मध्य कालीन हिंदी कविता

    Ability Enhancement Compulsory Course (AECC):
    AECC-1 -अनिवार्य हिंदी

    Skill Enhancement Course (SEC):
    SEC-A-1 - विज्ञापन; अवधारणा, निर्माण एवं प्रयोग
    SEC-B-1 - अनुवाद; सिद्धांत और प्रविधि

    Discipline specific elective (DSE):
    DSE-A-2 - छायावाद
    DSE-B-2 - प्रेमचंद

    Language Core Course (LCC):
    LCC1 - हिंदी व्याकरण और सम्प्रेषण
    LCC2 - हिंदी भाषा और सम्प्रेषण
  • Names of Interdisciplinary courses and the departments/units involved: Not Applicable.
  • Annual/semester/choice-based credit system (program-wise): Already mentioned in ‘1. Names of Programmes/Courses offered’ section.
  • Participation of the department in the courses offered by other departments: Not Applicable.
  • Courses in collaboration with other universities, industries, foreign institutions, etc.: Not Applicable.
  • Details of courses/programs discontinued (if any) with reasons: 1+1+1 व्यवस्था के अनुसार प्रस्तावित कलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व पाठ्यचर्या 2016 का अध्ययन-अध्यापन अब हिंदी विभाग में नहीं होता है क्योंकि विभाग विश्वविद्यालय द्वारा 2018 में प्रस्तावित नए पाठ्यक्रम का अनुपालन करता है।
  • Student-Teacher Ratio (program-wise): No data available.
Ex-Teachers:

  • प्रो. कमलेश मिश्र (Prof. Kamalesh Mishra)
Infrastructure:
हिंदी विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों हेतु विभाग मे सेमिनार पुस्तकालय उपलब्ध है। हमारे महाविद्यालय का केंद्रीय पुस्तकालय हिंदी विभाग के छात्रों को कम्प्यूटर आधारित अध्ययन की व्यवस्था उपलब्ध करवाता है। विभाग को महाविद्यालय द्वारा कम्प्यूटर (लैपटॉप), प्रिंटर, प्रोजेक्टर, आलमारी एवं लॉकर आदि सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गयी हैं।

Distinctiveness:
  • मेंटर-मेंटी (Mentor-Mentee) सुविधा की व्यवस्था
  • सत्रीय परियोजना, क्लासटेस्ट, प्रश्नावली, ऑनलाईन MCQ आदि का निरंतर मूल्यांकन
  • तेज शिक्षार्थियों और धीमे शिक्षार्थियो के अनुरूप अध्यापन
Best Practices:
  • कम्प्यूटर आधारित ICT टूल्स का व्यवहार एवं उसकी प्रेरणा
  • नियमित परियोजना कार्य
  • नियमित मूल्यांकन


© 2014-2023 · All rights reserved. · City College, Kolkata.